Breaking News

पाकिस्तान की सहायता रोकने वाला बिल America में पेश

वाशिंगटन। पाकिस्तान की मुश्किलों को बढ़ाने वाला बिल को America अमेरिका प्रतिनिधि सभा में पेश किया गया। इसके तहत पाकिस्तान को दिए जाने वाले गैर-रक्षा सहायता को खत्म किया जा सकता है।

पाकिस्तान में निर्माण कार्यों को  America

इस फंड के जरिए America द्वारा पाकिस्तान में निर्माण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए मदद दी जाती थी। साउथ कैरोलिना से कांग्रेसमैन मार्क सैनफोर्ड और केंटुकी से थॉमस मैसी ने अमेरिकी एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय विकास की तरफ से पाकिस्तान को दी जाने वाली गैर -रक्षा सहायता पर प्रतिबंध लगाने की बात की।

  • इस मामले पर बोतले हुए सांसद मैसी ने कहा कि अमेरिका को ये फंड ऐसी सरकार को नहीं देना चाहिए।
  • जो आतंकवादियों को सैन्य और खुफिया सहायता प्रदान करता हो।
  • विदेशों में गलत कार्यों के इस्तेमाल के लिए दी जाने वाली सहायता राशि से अच्छा है कि।
  • इसका इस्तेमाल अमेरिका में ही विकास कार्यों में किया जाए।
  • सैनफोर्ड ने कहा, अमेरिकी दूसरे देशों का समर्थन करते हैं ।
  • ऐसे में आतंकवादियों का समर्थन देने वाले देश को मदद करके हमारे करदाताओं के पैसों का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
  • कहा कि, राजमार्ग ट्रस्ट फंड 2026 तक 111 बिलियन अमरीकी डॉलर कम हो जाएगा।
  • इसलिए इस ओर हमें ध्यान देने की जरुरत है।
  • सीनेट में सासंद सीनेटर रैंड पॉल ने कहा कि पाकिस्तान जैसे देश का समर्थन करके ।
  • हम अपने ही करदाताओं की कड़ी मेहनत के पैसे की रक्षा करने में असफल रहते हैं।
  • उस पैसे को वापस अमेरिका लायेंगे और इसका उपयोग हमारी बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका-रूस का टकराव तय, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की दौड़ बनेगा मुद्दा, चर्चा आज

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने रूस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ...