Breaking News

Sunny Leone : बचा रही हैं किसान की फसल

एक किसान ने अपनी फसल को बचाने के लिए सनी लियोनी Sunny Leone का सहारा लिया है। किसान अपनी मेहनत से उगाई फसल को बचाने और उससे पैसा कमाने के लिए हर संभव कोशिश करता है।

  • वो अपनी फसल को सलामत रखने के लिए नए-नए जुगाड़ लगाता रहता है।
  • ऐसा ही जुगाड़ आंध्र प्रदेश के नैल्लोर के एक किसान ने लगाया है।

खेत के बाहर Sunny Leone का बिकनी वाले पोस्टर

इस किसान ने अपने खेत के बाहर Sunny Leone का बिकनी वाले पोस्टर टांग दिए है। खबरों के अनुसार यह किसान 45 वर्षीय ए चेंचू रेड्डी हैं ।

  • जिनकी 10 एकड़ जमीन पर इस बार की फसल बहुत अच्छी हुई है।
  • रेड्डी को डर है कि उनकी इस फसल को आम लोगों की नजर लग सकती है ।
  • इसके लिए उन्होंने एक अजीब तरीका अपनाया है।
  • उन्होंने खेत के बाहर बिकनी में पहनी सन्नी लियोनी के पोस्टर टांग दिए हैं।
  • रेड्डी का मानना है कि इन पोस्टर्स को देखने के चक्कर में लोगों की नजर उनकी फसल पर नहीं पड़ेगी ।
  • इस तरह वो बुरी नजर से बच जाएगी।
  • वैसे उनकी यह जुगाड़ काम करती दिख रही है ।
  • यहां से गुजरने वाले लोग सनी लियोनी के पोस्टर देखने में व्यस्त रहते हैं।
  • रेड्डी ने इस पोस्टर पर तमिल में कुछ लिखा है जिसका मतलब है मुझसे जलन महसूस मत करना।

About Samar Saleel

Check Also

चुनाव आयोग ने दिए मुर्शिदाबाद के DIG को हटाने के निर्देश; लोकसभा चुनाव से पहले अब तक 4650 करोड़ रुपये जब्त

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद भारतीय चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद के डीआईजी ...