Breaking News

Service :आत्म संतुष्टि सबसे बढ़ा पुरूस्कार: राहुल

चांचैड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना के चिन्हित सेवा Service कर्मियों का राजस्तरीय सम्मेलन वित्तीय साक्षरता एवँ डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल ने मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा , राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सहयोग से समन्वय भवन भोपाल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से Service

राष्ट्रीय Service योजना के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि प्रदीप्त के. जैना जी क्षेत्रीय निर्देशक भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर एवँ दीप प्रज्वलित कर किया । राज्यस्तरीय कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविधालय ग्वालियर , वरकतुल्ला विश्वविधालय भोपाल , रानीदुर्गावती विश्वविधालय जबलपुर , विक्रम विश्वविधालय उज्जैन , देवीअहिल्या बाई विश्वविधालय इंदौर , डॉ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविधालय सागर , राजा छत्रशाल बुंदेला विश्वविधालय छतरपुर में सहभागिता की। जीवाजी विश्वविधालय ग्वालियर की और से गुना जिला का प्रतिनिधित्व प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस प्रो रमेशचन्द्र घावरी एवँ टीम मैनेजर सर्जन सिंह शिल्पकार के नेतृत्व में विधा स्लोगन में गोविन्द मेहरा , पोस्टर में जितेन्द्र वंशकार , नुक्कड़ नाटक में कुलदीप चन्देल , दीपक मीना , सर्जन सिंह , निबंध प्रतियोगिता में रवि सैनी , भाषण प्रतियोगिता में प्रियांश त्यागी ने सहभागिता की ।

वरकतउल्ला विश्वविधालय भोपाल

कार्यक्रम का संचालन करते हुये राहुल सिंह परिहार कार्यक्रम अधिकारी ओपन यूनिट वरकतउल्ला विश्वविधालय भोपाल ने कहा की दूसरे के हित के लिये किये गया कार्य आत्मबल उतपन्न करता हे साथ ही मानसिक खुशी प्रदान करता है। आत्म संतुष्टि सबसे बढ़ा पुरूस्कार है । मुख्यातिथि प्रदीप्त के. जैना ने वित्तीय साक्षरता पर सारगर्भित उदबोधन में कहा वित्तीय रूप से हम साक्षर नही हे इसलिय आप हम जाल साझों के शिकार हो जाते हे वित्तीय साक्षरता के अभाव में ऐंसे लोगो को डिजीटल इण्डिया की अवधारणा से अवगत करा वित्तीय साक्षर बना रहें एन एस एस सक्रिय सदस्य सेवात्मक गतिविधियों का बखूबी निभा रहें है।

गुना जिला का प्रतिनिधित्व

कार्यक्रम को डी एन गढ़वाल क्षेत्रीय निर्देशक एन एस एस भोपाल , डॉ अनन्त कुमार सक्सेना , डॉ आर के विजय राज्य एन एस एस अधिकारी मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने सम्बोधित किया । गुना जिला का प्रतिनिधित्व शासकीय महाविधालय चांचैड़ा बीनागंज एवँ शासकीय महाविधालय राधोगढ़ के छात्रों ने किया ।

विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...