Breaking News

बेटियां दिखाएंगी कबड्डी में अपना दम

लखनऊ। प्रदेश में पहली बार निजी स्तर पर बेटियों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए डब्ल्यूकेएल (महिला कबड्डी लीग) का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग प्रतियोगिता का स्वयंसेवी संस्था ‘अंश वेलफेयर फाउंडेशन’ उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर किया जा रहा है। ‘हमसे न लो पंगा’ नाम की इस खेल प्रतियोगिता का बालिकाओं विशेषकर ग्रामीण निजी और सरकारी स्कूलों की बच्चियों में आत्मविश्वास भरने के लिए किया जा रहा है।

बाबू केडी सिंह स्टेडियम में बेटियां खेलेंगी सेमी फाइनल और फाइनल

girl-kabaddi

इस कबड्डी लीग की गणतंत्र दिवस के मौके पर बीकेटी ब्लाक से विधिवत शुरुआत भी हो गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला कबड्डी लीग के मैच लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, कानपुर, लखीमपुर, रायबरेली, इलाहाबाद, बनारस, सोनभद्र, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, रामपुर, फैजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर व इटावा सहित अन्य जिलों में होंगे। जिलों में क्वार्टर फाइनल जीतने वाली सीनियर और जूनियर टीमें लखनऊ आएंगी।

  • बाबू केडी सिंह स्टेडियम में सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच होंगे।
  • यूपी लेबल की इस कबड्डी लीग में लड़कियों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
  • ग्रामीण इलाके की धाकड़ बच्चियों ने कबड्डी में पूरा दमखम दिखा रही हैं।
  • इस कबड्डी प्रतियोगिता से बालिकाओं में गजब का आत्मविश्वास जाग रहा है।
  • फाइनल मैच में कई मंत्रियों, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
  • कबड्डी लीग के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि समिति इन खिलाड़ियों के रहने, खाने का सारा इंतज़ाम करेगा।
  • इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में कोई भी स्कूल हिस्सा ले सकता है।
  • इसमें आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष (जूनियर) और आयु 15 से 18 वर्ष (सीनियर) टीमें होंगी।
  • प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्कूल या फिर लड़कियों को किसी प्रकार की शुल्क नही देना है।

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...