Breaking News

UP budget : प्रदेश की सेहत सुधारने पर ध्यान

लखनऊ। योगी आदित्य नाथ सरकार अपने पहले UP budget यूपी बजट में सभी को सस्ती एवं अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास करते दिखी है। जहां एक तरफ सरकार ने ग्रामीण इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टर उपलब्ध कराने के लिए 2000 आयुर्वेदिक डॉक्टरों को तैनात किए तो वहीं एसजीपीजीआई में रोबोटिक सर्जरी शुरू किए जाने का प्रस्ताव रख कर मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर UP budget में

प्रदेश सरकार ने UP budget में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहली बार 595 डेन्टिस्ट के पद सृजित किए हैं। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के लिए बजट में 291 करोड़ की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तीसरे चरण के तहत कानपुर और आगरा मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशयलिटी विभाग के लिए 126 करोड़ रुपये दिये गये हैं।
बजट में ये भी –

  • सरकार ने पीपीपी मोड पर 170 नेशनल मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन करने का फैसला किया है।
  • ग्रामीण इलाकों में 100 नए आयुर्वेदिक अस्पतालों की स्थापना लक्ष्य
    एसजीपीजीआई में 200 बेड बढ़ाने के लिए इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का विस्तारीकरण किया जाना।
  • केजीएमयू में आर्गन ट्रांसप्लाण्ट यूनिट की स्थापना।
  • आरएमएल इंस्टीट्यूट में 150 एमबीबीएस सीटों पर पहली बार प्रवेश, नवीन कैम्पस में 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल और पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कालेज का निर्माण।
  • फैजाबाद, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर के जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कालेज बनाने के लिए 500 करोड़
  •  राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में इसी शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई 100 सीटों पर शुरू होगी।
  • कानपुर, गोरखपुर, आगरा और इलाहाबाद के राजकीय मेडिकल कालेजों में बर्न यूनिट के लिए 14 करोड़ ।
  • सरकारी मेडिकल कालेजों व संस्थानों में अग्निशमन उपकरणों के लिए 25 करोड़ ।

ये भी पढ़े –

Home Minister : राजनाथ सिंह 20 फरवरी से लखनऊ में तीन दिवसीय दौरे पर

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...