Breaking News

BJP के नये अत्याधुनिक मुख्यालय का उद्घाटन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में आधुनिक संचार प्रौद्योगिकियों से लैस नए BJP मुख्यालय का उद्घाटन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ ही अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। 34 साल बाद यह नया पार्टी कार्यालय 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा विभिन्न दलों को अपना कार्यालय लुटियन जोन से कहीं और ले जाने के निर्देश दिये जाने के बाद बीजेपी ऐसा कदम उठाने वाली पहली बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बन जायेगी।

BJP के अलावा अन्य दलों के हैं लुटियन जोन पर कार्यालय

BJP के साथ ही लुटियन जोन पर अन्य कई दलों के कार्यालय स्थित हैं। जिन पर अब अपना कार्यालय हटाने का दबाव बन सकता है। लुटियन जोन पर भाजपा का कार्यालय अशोक रोड है, वहीं कांग्रेस का मुख्यालय अकबर रोड पर है। इसके साथ अन्य पार्टियों के कार्यालय भी यहां पर स्थि​त हैं। बीजेपी ने अगले हफ्ते से ही अपने वर्तमान कार्यालय से नए कार्यालय में चले जाने की योजना बना ली थी।

  • मोदी और शाह ने पिछले साल अगस्त में इसकी आधारशिला रख दी थी।
  • मुंबई की एक प्रमुख आर्किटैक्ट कंपनी ने उसका डिजायन तैयार किया है।

8000 वर्ग मीटर में फैली है बहुमंजिला इमारत

 

बीजेपी का यह नया कार्यालय 8000 वर्ग मीटर में फैला है। जिसमें मुख्य इमारत सात मंजिला और उसके साथ अन्य दो इमारतें तीन मंजिला हैं। ग्राउंड फ्लोर पर आठ प्रवक्ताओं के कमरे होंगे।

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल भी ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया गया है,
  • जिसमें पार्टी की नियमित ब्रीफिंग होगी।
  • इसमें बीजेपी और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमा लगाई गई हैं।
  • दूसरी मंजिल पर पार्टी के दूसरे नेता, महासचिव, सचिव और उपाध्यक्षों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
  • बीजेपी अध्यक्ष का दफ्तर तीसरी मंजिल पर होगा।

कैंटीन, लाइब्रेरी और गार्डेन की बेहतरीन व्यवस्था

पार्टी दफ्तर में खाने पीने के लिए एक बड़ी कैंटीन की व्यवस्था की गई है। नए पार्टी मुख्यालय में काफी बड़े हिस्से में गार्डेन बनाया गया है। बहुत बड़ी लाइब्रेरी भी पढ़ने लिखने के लिए बनाई गई है। पार्टी दफ्तर में दो बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

  • नए मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष के लिए पूरा सचिवालय बनाया गया है।
  • अध्यक्ष के रूम एवं उनके स्टाफ के लिए एक कार्यालय बनाया गया है।
  • इसके साथ बड़ी बैठकों के लिए बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए गए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...