Breaking News

Gold : मांग घटी, गिरावट जारी

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन Gold सोने में गिरावट आई। बुधवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोना 250 रुपये टूटकर 31 हजार 450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बीते सत्र में इसमें 100 रुपये की गिरावट आई थी। चांदी भी 140 रुपये गंवाकर 39 हजार 300 रुपये प्रति किलो पर बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold 0.21 फीसद कमजोर होकर 1325.90 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर बंद हुआ। चांदी भी 0.18 फीसद के नुकसान के साथ 16.39 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला। दिल्ली में सोना आभूषण के भाव 250 रुपये घटकर 31 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 800 रुपये के पिछले स्तर पर जस की तस बनी रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 105 रुपये के नुकसान में 38 हजार 190 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। चांदी सिक्का 74000-75000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर यथावत रहा।

About Samar Saleel

Check Also

एसबीआई कार्ड ने ट्रैवेल के शौकीन लोगों के लिए एसबीआई कार्ड ‘माइल्स’ लॉन्च किया

भारत के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड इश्यूअर एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने ट्रैवेल पर ...