Breaking News

मध्य प्रदेश में दो व‍िधानसभा सीटों के By-election की वोटिंग शुरू

मध्य प्रदेश में दो व‍िधानसभा सीटों के By-election की वोटिंग शनिवार को सुबह शुरू हो गई। जिनके भाग्‍य का फैसला आज मतपेटी में बंद होगा। मध्य प्रदेश में दोनों विधानसभा सीटों पर पिछले दिनों मुंगावली में विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा और कोलारस में विधायक रामसिंह यादव के निधन होने से यह उपचुनाव अब कराए जा रहे हैं।

  • उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर होगी।
  • इस उपचुनाव में 35 उम्‍मीदवार भाग ले रहे हैं।
  • प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।

मु्ंगावली और कोलारस By-election में 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले की कोलारस और अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा सीट पर आज मतदान सुबह शुरू हो चुका है। दोनों ही व‍िधासभा सीटों पर मतदान कराने के ल‍िए कुल 575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर करीब 3 हजार से अधिक मतदान-कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं मतदान शांत‍िपूर्ण कराए जाने के ल‍िए कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। अर्धसैनिक बल और पुल‍िस कर्मि‍यों के अलावा दोनों निर्वाचन क्षेत्र में माइक्रोऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।

  • कोलारस में कुल 22 उम्मीदवार इस चुनावी जंग में मैदान में उतरे हैं।
  • कोलारस में सभी उम्मीदवार पुरुष है।
  • वहीं मुंगावली में 13 उम्मीदवार अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं।
  • यहां 10 पुरुष एवं 3 महिला उम्मीदवार है।

मुंगावली में ज्यादा है मतदाताओं की संख्या

कोलारस निर्वाचन क्षेत्र में मुंगावली की अपेक्षा मतदाताओं की संख्‍या अध‍िक हैं। यहां करीब दो लाख 44 हजार 457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें एक लाख 30 हजार 697 पुरुष मतदाता है। एक लाख 13 हजार 753 महिला मतदाता हैं।

  • इनमें सात थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
  • मुंगावली व‍िधानसभा सीट पर एक लाख 91 हजार नौ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
  • इनमें एक लाख 2 हजार 75 पुरुष मतदाता और 88 हजार 933 महिला मतदाना तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता शामि‍ल है।

साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव

इस उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्‍कर मानी जा रही है क्योंकि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। यहां पर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सत्‍ता में है तथा व‍िपक्ष में कांग्रेस है।

  • सीएम शिवराज की परीक्षा का द‍िन है क्‍योंकि‍ ज्‍योत‍ि‍राद‍ित्‍य स‍िंध‍िया ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है।
  • मुंगावली और कोलारस दोनों क्षेत्र सिंधिया राजघराने के प्रभाव वाले हैं।
  • इस चुनाव को बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...