Breaking News

नहीं रहे Kanchi मठ के शंकराचार्य

कांचीपुरम। कई दिनों से बीमार चल रहे Kanchi मठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का निधन हो गया। पिछले कई दिनों से शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती सांस की समस्या को लेकर इलाज करवा रहे रहे।

Kanchi पीठ के 69वें शंकराचार्य थे

  • जयेन्द्र सरस्वती का असली नाम सुब्रहमण्यम महादेव अय्यर था।
  • इनका जन्म 18 जुलाई 1935 को हुआ था।
  • जयेंद्र सरस्वती को 1954 में शंकराचार्य बनाया गया था।
  • 1983 में जयेन्द्र सरस्वती ने शंकर विजयेन्द्र सरस्वती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया ।
  • साल 1994 में उन्हें कांची मठ का प्रमुख बना दिया गया।
  • ये कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य थे।
  • इस मठ के जरिए कई सारे स्कूल और आंखों के अस्पताल चलते है।
  • वे 82 वर्ष के थे और कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
  • शंकराचार्य को पिछले कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत होने के कारण चेन्नई के रामचंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

About Samar Saleel

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...