Breaking News

आत्मघाती हमला, 42 की मौत

सीरिया के होम्स शहर में दो सुरक्षा ठिकानों पर हुये आत्मघाती हमलों में 42 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना का जिनीवा में चल रही शांति वार्ता पर असर पड़ा है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया, ‘‘कम से कम छह हमलावर थे और इनमें से कई ने राज्य के सुरक्षा और सैन्य खुफिया मुख्यालयों के नजदीक खुद को उड़ा लिया।’’ उन्होंने बताया कि पड़ोस में स्थित, कड़े सुरक्षा व्यवस्था वाले घोउटा और महट्टा में हुये दोहरे हमलों में मारे जाने वालों में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी शामिल है।
सुरक्षा बलों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में संघर्षविराम संधि के तहत विद्रोहियों के पीछे हटने के बाद मई 2014 से होम्स पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है। हालांकि इसके बाद से यहां पर बार-बार बम हमले होते रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...