Breaking News

Anti Nationals है शबाना आजमी : कंगना

पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स भी लगातार इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। गीतकार जावेद अख्तर और शबाना आजमी पाकिस्तान में होने वाले एक इवेंट में शामिल होने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के बाद उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया हैं। इस मामले में कंगना ने अपनी राय व्यक्त की है जो शबाना और जावेद को शायद पसंद नहीं आएगी। कंगना ने उन्हें Anti Nationals एंटी नेशनल्स बता दिया है। कंगना ने कहा है ’शबाना जैसे लोगों ने ’भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग को प्रमोट किया था। सबसे पहली बात तो यह कि कराची में इवेंट रखा ही क्यों गया जबकि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को उरी अटैक के बाद बैन कर दिया गया है? ये लोग अब अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री ऐसे Anti Nationals

कंगना ने कहा फिल्म इंडस्ट्री ऐसे एंटी नेशनल्स Anti Nationals से भरी पड़ी है जो दुश्मनों को बढ़ावा देते हैं।’ बता दें कंगना ने भी अपनी फिल्म ’मणिकर्णिका’ की सक्सेस पार्टी इस हमले के बाद रद्द कर दी है। कंगना की बात पर शबाना ने कहा है ’क्या आपको लगता है कि यह समय पर्सनल अटैक करने का है, जबकि पूरा देश इस मौके पर साथ खड़ा होने की बात कर रहा है। गॉड ब्लेस हर!!’ शबाना का कार्यक्रम पाकिस्तान के कराची में आयोजित किया जाने वाले था, जिसमें शबाना-जावेद बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने वाले थे।जावेद अख्तर ने लिखा था, ’’ कराची आर्ट काउंसिल ने आमंत्रित किया था। शबाना और मैं दो दिन के लिए कैफी आजमी और उनकी कविताओं पर होने वाली लिट कॉन्फ्रेंस के लिए जाने वाले थे। लेकिन अब हमने यह प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

दिगांगना सूर्यवंशी ‘कृष्णा फ्रॉम बृंदावनम’ के लिए तैयार

मुंबई। एक बड़े मुहर्त कार्यक्रम में फिल्म ‘कृष्णा फ्रॉम बृंदावनम’ (Krishna from Brindavanam) की शुरुआत ...