Breaking News

Debt forgiveness योजना अंतर्गत किसान सम्मेलन संपन्न

बीनागंज। मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानो के Debt forgiveness कर्ज माफी हेतु जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत तहसील चाचौड़ा क्षेत्र अंतर्गत किसानों के ऋण माफी हेतु ,ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र एवं सम्मान पत्र वितरण हेतु मंडी प्रांगण बीनागंज में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अर्चना बल्लू चौहान रहे एवं विशेष अतिथि के तौर पर आधार बाई बिजौरी, कैलाश चौकसे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, डॉ संजय मीना प्रतिनिधि राज्यसभा सांसद, बल्लू चौहान, आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

Debt forgiveness  द्वारा ऋण माफी योजना की

एस बी जाटव एसडीओ कृषि विभाग द्वारा Debt forgiveness ऋण माफी योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, डॉ . बी एल प्रजापति कृषि वैग्यानिक द्वारा किसानो की कृषि संबंधी जानकारी दी गई । उसके बाद विशेष अतिथि एवं मुख्य अतिथियो द्वारा कर्ज माफी के संबंध में अपना संबोधन दिया गया।

सीसीबी बैंक द्वारा चिन्हित किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र एवं सम्मान पत्र वितरण किया गया कार्यक्रम का आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव लगाटे द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आर.सी. घावरी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे। तथा हरवीर सिंह रघुवंशी नायब तहसीलदार ,डीएस कुशवाह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, भगवान सिंह मीणा बीपीओ ,नंदराम अहिरवार ब्लॉक समन्वयक, तहसील चाचौड़ां के सभी बैंकों के बैंक अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव ग्राम रोजगार सहायक सरपंच ,एडीईओ, पीसीओ,उपयंत्री,ब्लॉक समन्वयक, आर एई ओ, आदि भी उपस्थित रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...