Breaking News

12 लाख महीने कमाता है ये teaman

एक बार फ‍िर देश में teaman का नाम चर्चा में है। आम आदमी की जुबान से लेकर सोशल मीड‍िया हर जगह पर लोग उसके बारे में जानकर हैरान हो रहे हैं। हालांक‍ि यहां एक बात जानना जरूरी है क‍ि इस बार यह चायवाला राजनीति‍ के गल‍ियारों से नहीं है। पुणे के इस चायवाले वाले के बारे में जानकार हैरान रह जायेंगे आप…

teaman का नाम सुनकर पीएम मोदी का जेहन में आता है नाम

चायवाला शब्‍द सुनकर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फ‍ि‍र कुछ दूसरे नेताओं के नाम जेहन में आ आते हैं। जिसकी वजह है, जब बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तो उन्हें एक चायवाले के रूप में प्रचारित किया गया था।
  • पीएम भी कई बार खुद को चायवाला कहकर संबोधित कर चुके हैं।
  • वहीं कुछ दूसरे नेता भी हैं, जो खुद को चायवाला बताते हैं।

नवनाथ येवले के आगे बिजनेस मैन फेल

महाराष्ट्र के पुणे में चाय बेचने वाले नवनाथ येवले राजनीति‍ के क्षेत्र से नहीं हैं। इनके आगे बड़े-बड़े ब‍िजनेस मैन फेल हैं।
  • इनकी कमाई सुनकर अच्‍छे-अच्‍छों की आंखे खुली रह जाती हैं।
  • येवले टी हाउस हर लोगों के चाय पीने के लिए पसंदीदी स्पॉट बन गया है।
  • इसकी गिनती शहर के फेमस टी-स्टॉल्स में की जाती है।

फेमस टी हाउस के हैं तीन सेंटर

पुणे में येवले टी हाउस के तीन सेंटर हैं। हर सेंटर पर करीब 12 लोग काम करते हैं। इनके टी-स्टॉल्स पर चाय पीने के ल‍िए लोगों की लंबी लाइन लगती है।
  • सुबह से देर रात यहां चाय के ल‍िए लोगों के आने का स‍िलसि‍ला लगा रहता है।
  • यह चाय बेचकर हर महीने 12 लाख रुपये की कमाई करते हैं।
बनायेंगे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड
इस संबंध नवनाथ येवले का कहना है क‍ि वह काफी खुश हैं क‍ि आज लोगों के बीच उनकी चाय पॉपुलर है।
  • उन्‍होंने कभी क‍िसी ब‍िजनेस को छोटा नहीं समझा है।
  • वह बहुत जल्‍द अपनी इस चाय को अंतराष्ट्रीय ब्रांड बनाने वाले हैं।
  • इसके ल‍िए उन्‍होंने पूरी तैयारी कर ली है।
  •  येवले ने अपनी चाय का एक नया बेंचमार्क बना दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...