Breaking News

IPS बनी मोस्‍ट वॉन्‍टेड,तलाश जारी

वैसे तो अपराधी से डर सबको लगता ही है पर क्या हो यदि अपराध पर नियंत्रण करने वाले ही अपराध और धांधली में लिप्त पाएं जाएँ। कुछ ऐसा ही हुआ है पश्चिम बंगाल के एक IPS के साथ।

जानें कौन हैं ये IPS

  • पश्चिम बंगाल की पूर्व आईपीएस भारती घोष इन द‍िनों काफी चर्चा में हैं।
  • बता दें ये वही भारती घोष हैं ज‍िन्‍हें देखकर काभी अपराध‍ी कांपते थे लेकिन आज सीआईडी इन्‍हें पूरे देश में तलाश रही है।

क्या है मामला …

  • भारती घोष कभी पश्चिम बंगाल आईपीएस अधिकारी होने के साथ ही कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बेहद करीबी लोगों में रह चुकी हैं।
  •  इन पर आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप हैं।
  • हाल ही में 1 फरवरी को चंदन माझी नाम के एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अवैध वसूली और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
  • अदालत के आदेश के बाद 2 फरवरी को सीआईडी ने इस मामले की जांच शुरू की।
  • छापेमारी में सीआईडी को भारती के घर से करीब 300 करोड़ की जमीन खरीदने के दस्तावेज मिले हैं।
  •  इसके बाद से पश्चिम बंगाल की पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष गायब हैं।
और भी लोग हैं शामिल
  • छापे के बाद अब तक कई नाम सामने आये हैं।
  • इनमें एसआई देवाशीष दास, कांस्टेबल संजय महतो, सब इंस्पेक्टर प्रदीप रथ, और एक सोना व्यापारी बिमल जैसे कई शाम‍िल हैं।
  • बतादें क‍ि भारती घोष ने भारत पुलिस सेवा में जाने से कलकत्ता प्रबंधन संस्थान में शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं।
  •  हावर्ड से प्रबंधन में डिग्री लेने वाली भारती संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तहत 10 साल तक काम कर चुकी हैं।
  • सीआईडी भारती को काफी तेजी से तलाश कर रही है।

 

ये भी पढ़ें –

बिल गेट्स को पीछे छोड़ बने विश्व के सबसे rich व्यक्ति, जाने

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...