Breaking News

Dawood Ibrahim का करीबी गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड सरगना Dawood Ibrahim के करीबी तथा 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी ‘मुश्ताक मोहम्मद फारुक’ उर्फ ‘फारुक टकला’ को दुबई से गिरफ्तार कर आज मुंबई लाया गया। आज मुंबई में विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा।

CBI ने की Dawood के करीबी की गिरफ़्तारी की पुष्टि

CBI ने बताया की फारुक टकला को एयर इंडिया की फ्लाइट से सुबह मुंबई लाया गया।

  • उसके खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
  • फारुक टकला 1993 में मुंबई में हुये श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के बाद देश से फरार हो गया था।
  • फारुक टकला के खिलाफ हत्या, फिरौती और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

क्या था मामला

  • ज्ञात हो 12 मार्च, 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे।
  • बम धमाके में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
  • बताया जाता है कि धमाकों में 27 करोड़ रुपये संपत्ति नष्ट हुई थी।
  • इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था।
  • साल 2007 में टाडा कोर्ट ने 100 लोगों को सजा सुनाई।
  • इसी मामले में याकूब मेमन को 2015 में फांसी हुई थी।
  • ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम 1995 से फरार है।

बता दें कि

  • दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर इस समय मुंबई पुलिस की गिरफ्त में ही है।
  • मंगलवार को एक अदालत में सुनवाई के दौरान कासकर ने बताया था कि गिरफ्तारी से पहले उसकी बात दाऊद से हुई थी।
  • जिस पर जज ने तुरंत कहा कि वह उन्हें दाऊद का नंबर दे, लेकिन कासकर ने कहा कि जिसपर फोन आया था उस फोन पर डिस्प्ले नहीं हो रहा था।

हालांकि, कासकर ने ये भी बताया कि “दाऊद भारत आना चाहता था, लेकिन उसकी कुछ शर्तें थीं”, जिसे सरकार ने मानने से मना कर दिया था।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...