Breaking News

20 साल रहे सीएम,रहेंगे cpm दफ्तर में

त्रिपुरा में लेफ्ट की हार के बाद पूर्व सीएम माणिक सरकार अब cpm दफ्तर में रहेंगे।माणिक सरकार मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बाद अपनी पत्नी जोे कि एक रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारी है, के साथ सीपीएम दफ्तर के ऊपर दो कमरों के फ्लैट में रहेंगे।

cpm दफ्तर में रहेंगे माणिक सरकार

  • बता दे, 20 साल तक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहने के बाद भी माणिक सरकार के पास खुद का अपना घर नहीं है।
  • माणिक सरकार ने पैतृक आवास अपनी बहन को दान कर दिया था।
  • बतौर मुख्यमंत्री, माणिक सरकार की संपत्ति देश के अन्य मुख्यमंत्रियों के मुकाबले बेहद कम थी।
  • वह अपनी तनख्वाह का ज्यादा हिस्सा पार्टी को दान कर देते थे।

सीपीएम के महासचिव ने कहा

त्रिपुरा सीपीएम के महासचिव ने कहा कि ‘पार्टी दफ्तर में बुनियादी न्यूनतम सुविधाएं हैं।’

माणिक पहले भी पार्टी दफ्तर में रह चुके हैं।

बिप्लब देब ने कहा “मिलेंगी कैबिनेट स्तर की सुविधाएं”

माणिक के सीपीएम दफ्तर में रहने पर बिप्लब देब ने कहा कि, माणिक सरकार को सरकारी आवास और दूसरी सुविधाएं पाने का हक है। विपक्ष के नेता को कैबिनेट स्तर की सुविधाएं मिलती हैं। उनके लिए भी सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

 

ये भी पढ़ें-

https://samarsaleel.com/national-news/unknown-people-in-kerala-smashed-the-statue-of-gandhi/

About Samar Saleel

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...