Breaking News

railway का बड़ा हादसा टला

भारतीय रेलवे आयदिन बड़े हादसों का शिकार होती रहती है। ऐसे में बता दें एक बार फिर railway का एक बड़ा हादसा होते-होते ही टल गया। अच्छी खबर यह है की इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना मोदीनगर railway स्टेशन की

  • बीते बुधवार मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस दिल्ली से देहरादून जा रही थी।
  • इसी बीच मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर सुबह कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
  • घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है ।
  • नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया।

दूसरी कपलिंग लगा ट्रेन हुई रवाना

  • इस घटना के दौरान अच्छी बात यह थी की ट्रेन की कपलिंग स्टेशन पर ही ट्रेन के रवाना होते वक्त टूटी।
  • यदि तेज रफ्तार होने पर कपलिंग टूटती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
  • कपलिंग टूटने के बाद तकनीकी विभाग की टीम ने आधे घंटे बाद दूसरी कपलिंग डालकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
क्या था घटनाक्रम
  • बुधवार सुबह 8ः17 बजे मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन मोदीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर आकर रुकी थी।
  • 8ः19 बजे जब ट्रेन आगे के लिए बढ़ी हुई तो स्लीपर कोच नंबर-6 व 7 के बीच में लगी कपलिंग टूट गई।
  • इसमें इंजन वाला हिस्सा करीब 50 मीटर दूर चला गया, जबकि पीछे का हिस्सा प्लेटफार्म पर ही खड़ा रह गया।
  • सुचना मिलते ही रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया।
  • ट्रेन के दो हिस्सों में विभाजित होते ही उसमें सवार यात्रियों ने बड़ा हादसा समझ शोर मचाना शुरू कर दिया।।
  • इस बीच सूचना पाकर मौके पर रेलवे की तकनीकी विभाग की टीम पहुंच गई।
  • टीम ने दूसरी कपलिंग डालकर बोगियों को जोड़ा।
  • परीक्षण के बाद 8ः50 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।
  • स्टेशन अधीक्षक ओमेंद्र सिह का कहना है कि कपलिंग की चूड़ी घिसी हुई थी, जिस कारण वह टूट गई।

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...