Breaking News

Kejriwal ने बुलाई सभी दलों की बैठक

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों दिल्ली सीएम अरविंद Kejriwal ने सीलिंग के लिए आवाज उठाई थी। जिसमें सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए समस्या का समाधान कराने के लिए मांग उठाई थी। व्यापारियों की ओर से यह कहा जा रहा था कि उनका शोषण किया जा रहा है। व्यापारियों की दुकानों को अवैध तरीके से सील कराई जा रही हैं। जिसके खिलाफ व्यापारी आवाज उठाते हुए बंद का ऐलान किया। व्यापारियों के बंद के ऐलान के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे सभी दलों बैठक बुलाई।

  • इस सर्वदलीय बैठक में सीलिंग अभियान की वजह से कारोबारियों को हो रही परेशानियों का समाधान तलाशने की कोशिश की जाएगी।
  • ये बैठक छह फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइन्स स्थित सीएम के घर पर होगी।

Kejriwal : अधिनियम के मूलभूत प्रावधानों की अनदेखी

इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष मनोज तिवारी और कांग्रेस की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष अजय माकन को चिट्ठी लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सबको राजनीति से ऊपर उठकर सीलिंग की वजह से आ रही समस्याओं का समाधान मिलकर निकालना चाहिए।

  • व्यापारियों के संगठन कैट ने दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में आज दिल्ली के सभी बाजार बंद करने का एलान किया है।
  • व्यापारियों का संगठन कैट आज सुबह 11 बजे दिल्ली के करोल बाग में विरोध प्रदर्शन करेगा।
  • कैट ने कहा है कि यह सीलिंग एकतरफा, अन्यायपूर्ण और अवैध है।
  • कैट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में दिल्ली नगर निगम अधिनियम-1957 के मूलभूत प्रावधानों की अनदेखी कर रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...