Breaking News

राज-राजेश्वरी kaila Devi मंदिर पर उमड़ा जनसैलाब सुरक्षा का अभाव

फ़िरोज़ाबाद-नगर के रामलीला प्रांगण स्थित राज राजेश्वरी kaila Devi मंदिर पर नवरात्र का पहला दिन होने के कारण श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों की संख्या में सुबह मंगला दर्शन से अब तक लगातार लोग आ रहे है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर केवल दो पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।

  • पहले दिन ही एक महिला का मोबाइल व शरीर के गहने चोरी हो गये।
  • मेला प्रांगण में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की अनदेखी लोगों के गले नहीं उतर रही है।

kaila Devi, सुरक्षा अभाव होने से जेबकतरे और चोर सक्रिय

नवरात्र के चलते राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर जेबकतरों और चोरों की सक्रियता तेज हो गई है। वहीं मंदिर में मोबाइल और महिला के शरीर से गहने चोरी की घटना के घटित होने से लोग सुरक्षा का अभाव महसूस करने लगे हैं।

  • दरअसल थाना उत्तर क्षेत्र न्यू तिलक नगर निवासी महिला प्रीती गुप्ता ने हाथ में थैला ले रखा था।
  • उसमें रखा मोबाइल व अन्य सामान चोरों ने उड़ा दिया।
  • जिसके बाद लोग सुरक्षा व्यवस्था की कमी महसूस कर रहे हैं।

रिपोर्ट—फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...