Breaking News

Facebook को 6.06 अरब डॉलर का झटका

अभी हाल ही में Facebook के डाटा लीक मामले से सभी फेसबुक को लेकर संदेह में हैं। वही इसके प्रतिक्रिया स्वरुप फेसबुक को भी तगड़ा झटका लगा है। बता दें कल (सोमवार)  फेसबुक के शेयर में तकरीबन 7 फीसदी की गिरावट आयी।
साथ ही कंपनी के मार्केट वैल्यू में करीब 35 अरब डॉलर तक की गिरावट आ गई।

क्या है Facebook का यह मामला

बता दें की अमेरिका के एक कंपनी ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ पर डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति चुनाव में मदद करने में लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के निजी जानकारी चुराने के आरोप लगे हैं।
बताया जा रहा की चुनाव के दौरान इन जानकारी का दुरूपयोग किया गया जिसका पता चलते ही अमेरिकी और यूरोपीय सांसदों ने फेसबुक इंक से इसका जवाब मांगा माँगा था।

वहीँ इस खबर के बाद से ही फेसबुक के शेयर सोमवार को 7% नीचे आ गये। फलस्वरूप फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्क को एक ही दिन में 395 अरब रुपये (करीब 6.06 अरब डॉलर ) का झटका लग गया।

वहीँ जानकारों का मानना है कि इस मामले से सोशल नेटवर्किंग साइट्स के सख्त रेग्युलेशन का दबाव भी आगे देखा जा सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

इमामी समूह के निदेशक बोले- देश में काम करने के पर्याप्त अवसर, लगातार मेहनत दिलाएगी सफलता

इमामी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है। इसका मुख्यालय कोलकाता में है। कंपनी का विस्तार एफएमसीजी, ...