Breaking News

CRPF को मिलेंगे 100 बुलेटप्रूफ वाहन

नक्सलवाद व आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अब भारत सरकार जवानों की सुरक्षा, खासकर CRPF के लिए 141 बुलेटप्रूफ वाहन लाने जा रही है। इससे जवानो को सुरक्षा के साथ साथ आतंकवाद व नक्सलवाद जैसी समस्याओ से लड़ने में मदद मिलेगी।

CRPF के लिए 100 बुलेटप्रूफ वाहन

  • भारत सरकार कुल 141 मीडियम बुलेटप्रूफ वाहन लाने की तैयारी में है। जिसका प्रयोग उन हाईवे पर किया जा सकेगा जहां सेना पर हमले होते हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार 141 में से 100 बुलेटप्रूफ वाहन सीआरपीएफ के लिए खरीदे गए हैं।
  • वहीँ बता दें की सरकार ने इस योजना पर 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
  • इनमे 15 वाहन सशस्त्र सीमा बल, 20 बुलेटप्रूफ वाहन छत्तीसगढ़ में भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस को,
    6 वाहन जम्मू-कश्मीर में सीआईएसएफ बटालियन को तथा शेष सीआरपीएफ को दिए जायेंगे।
  • इन बुलेटप्रूफ वाहनों पर गन फायरिंग और एके सीरीज के हथियारों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • इससे सीमा पार के आतंकियों से भी लड़ने में बहुत मदद मिलेगी।

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...