Breaking News

पीएम मोदी की स्वास्थ्य योजना ModiCare का लाभ अक्टूबर से

देश की महत्वपूर्ण योजना ModiCare का लाभ लोगों को अक्टूबर से मिल सकता है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम यानी आयुष्मान भारत को लागू करने के लिए सरकार ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है।

  • आयुष्मान भारत पर निगरानी रखने के लिए एक अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया है।
  • केंद्र सरकार इस स्कीम का 60 फीसदी और राज्य सरकार 40 फीसदी खर्च वहन करेगी।

ModiCare योजना से करोड़ोें परिवारों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री मोदी की नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम (एनएचपीएस) से 10.7 करोड़ परिवारों को जोड़ने की मुहिम की पहल की जायेगी। जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। मोदीकेयर के तहत हर परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। योजना से जुड़ने वाले परिवारों के सदस्यों की संख्या पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। इस योजना के तहत आर्थिक आधार पर सभी परिवारों को फायदा दिया जाएगा। योजना के दायरे में आने वाले परिवारों को सरकारी और चुने हुए प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जायेगी। इसके साथ देशभर में कहीं भी इलाज की सुविधा ली जा सकती है। आयुष्मान भारत योजना बिल्कुल कैशलेस होगी।

  • इसमें बीमा कवर के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं रहेगी।
  • आयुष्मान योजना के तहत 1.5 लाख स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे।
  • इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल हो सकती हैं।
  • देश में नए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे।
  • डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए देशभर में 24 जिला हॉस्पिटलों को अपग्रेड करते हुए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया जाएगा।
  • जिससे इन मेडिकल कॉलेजों में इलाज के साथ-साथ नए डॉक्टर्स भी तैयार होंगे।
  • प्रीमियम का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...