Breaking News

कूड़े से पटी drains की नहीं हो रही सफाई

टूण्डला कस्बा पचोखरा में फैली बेहिसाब गन्दगी की तरफ पंचायत का कोई ध्यान नहीं है। गन्दगी से अटी पड़ी drains से आ रही दुर्गंन्ध के कारण लोगों का जीना हराम हो गया है।

  • पचोखरा में पंचायत की अनदेखी के कारण नालियो में जमा गन्दगीहै।
  • जिसमें पनप रहे विषैले कीड़े मकौड़े कई बी​मारियों को जन्म दे रहे हैं।
  • बदहाली से स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं।

खुली drains में सड़ रहा कूड़ा राहगीरों का निकलना दूभर

कस्बा में होकर गुजरने वाले एटा मार्ग के दोनों किनारे जल निकासी के लिए गहरी गहरी नालियों का निर्माण तो करवा दिया गया। लेकिन उस पर पत्थर नहीं डलवाये गये। जिससे पूरी नालियां कूड़े से पट गई हैं।

  • जिसकी सफाई भी नहीं कराई जा रही है।
  • इसके साथ कूड़े के सड़ने से अब स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों का दुर्गंध में निकलना दूभर हो रहा है।

ठेकेदार ढ़क्कन रखवाने से कर रहा मना

ठेकेदार से स्थानीय लोगों ने नालियों पर जब ढ़क्कन रखवाने के लिए शिकायत की गई तो उसने साफ मना कर दिया।

  • जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।

हिन्दू युवा वाहिनी ने दी आंदोलन की चेतावनी

गन्दगी को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के पुष्पेन्द्र परमार ,अरून शर्मा उर्फ मौनू, कौशल किशोर, सन्तोष चौधरी, अरविंद चौहान, आशू शर्मा, भगवान सिंह, टिल्लू जैन आदि ने आक्रोश व्यक्त किया।

  • उन्होंने कस्बे में फैली गन्दगी के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

रिपोर्टर—फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...