Breaking News

अफगानी girl की तस्वीर हो रही वायरल

दुनिया में कुछ बातें हमारे दिल को छू जाती हैं और उन्हें दूसरों तक पहुंचाने का भी मन करता है। कुछ एेसा ही अफगानिस्तान में सामने आया है। यहां की एक दिल छूने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। दरअसल, एक 25 साल की अफगानी girl की तस्वीर वायरल हो रही है, जो गोद में बच्चा लेकर एग्जामिनेशन हॉल में पेपर दे रही है।

अफगानी girl की तस्वीर का सच

बताया जा रहा है कि वो निली शहर में नासिरखुसरो हायर एज्यूकेशन इंस्टिट्यूट में सोशल साइंस कोर्स के लिए परीक्षा देने आई थी। इस परीक्षा को कंकोर परीक्षा कहा जाता है।

यूनिवर्सिटी के लेक्चरर (जो उस वक्त मॉनिटर कर रहे थे) के मुताबिक, लड़की को बैठने के लिए सीट दी गई थी। लेकिन वो गोद में बच्चे को रखना चाहती थी, इसलिए उसने नीचे बैठकर परीक्षा दी।

लेक्चरर ने परीक्षा के दौरान लड़की की तस्वीरें क्लिक कीं। जिसके बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया। लेकिन उससे पहले ही ये तस्वीर वायरल हो चुकी थी, हजारों लोगों ने शेयर कर दिया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहान ताब की शादी एक किसान से हुई है। शादी के बाद जहान ताब पढ़ाई जारी रखना चाहती है। पढ़ाई का खर्चा देने के लिए एक ब्रिटिश संस्था गोफंडमी सामने आई है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...