Breaking News

De addiction : नशामुक्त जनजागरण यात्रा 8 अप्रैल को

De addiction। समाज की एकता के लिए समर्पित श्रीमती शान्ति पाल ‘प्रीति’ का 36 वर्ष की आयु में विगत 20 मार्च 2018 को लगभग एक वर्ष से ब्लड कैंसर से जुझते हुए असमय देहान्त हो गया था। बेटी की दिवगंत आत्मा की शांति के लिए 30 मार्च 2018 को गायत्री यज्ञ की अग्नि के समक्ष उनके पिता श्री प्रदीप कुमार सिंह( पत्रकार एवं समाजसेवी, लखनऊ) एवं माता श्रीमती उमा सिंह ने उत्तर प्रदेश को ‘नशा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने’ का संकल्प लिया।

De addiction : नशा मुक्त उत्तरप्रदेश

स्वर्गीय श्रीमती शान्ति पाल के पिता श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कल 30 मार्च को गायत्री यज्ञ की अग्नि के समक्ष उत्तरप्रदेश को ‘नशा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने’ का संकल्प लिया।

बता दें की पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वन्दनीय माता भगवती देवी शर्मा की सूक्ष्म उपस्थिति में अखिल विश्व गायत्री परिवार, लखनऊ के पुरोहित श्री सुरेन्द्र कुमार वशिष्ठ द्वारा गायत्री शान्ति यज्ञ का संचालन बड़े ही सुन्दर भाव सहित वैदिक रीति से किया गया।

दिवंगत बेटी शान्ति के स्मृति में गायत्री यज्ञ के इस आयोजन को ‘नशा मुक्त उत्तर प्रदेश संकल्प समारोह’ को समर्पित किया गया। वहीँ गायत्री यज्ञ की समाप्ति पर ‘भारत माता की जय’ तथा ‘वन्दे मातरम्’ के सभी ने उद्घोष किये।

इसके पश्चात सभी को प्रसाद स्वरुप पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य का युग साहित्य, स्टिकर, तेजज्ञान फाउण्डेशन, पुणे के सरश्री द्वारा लिखित लघु पुस्तिका ‘आदर्श जीवन और विचार नियम’, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं विश्व एकता के प्रबल समर्थक डा. जगदीश गांधी द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारत ही विश्व में शान्ति स्थापित करेगा’ तथा महान विचारक एवं मानव कल्याण सेवा धर्म के सम्पादक एम. इकबाल द्वारा सम्पादित पत्रिका ‘सनातन धर्म एवं मानव कल्याण’ वितरित की गयी।
एम. इकबाल समाज में ‘ ईश्वर एक है, सेवा ही धर्म है तथा मानव जाति एक है’ के विचार को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

मंगल पाण्डे के बलिदान दिवस पर ‘नशा मुक्त जन जागरण यात्रा’

इस अवसर पर सभी ने प्रथम स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डे के बलिदान दिवस पर 8 अप्रैल, 2018 को
लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर रैली मैदान में आयोजित होने वाले ‘नशा मुक्ति उत्तर प्रदेश संकल्प समारोह’ को सफल बनाने के लिए बढ़चढ़ कर अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

नशा मुक्त जन जागरण यात्रा अखिल विश्व गायत्री परिवार, उत्तर प्रदेश द्वारा 8 अप्रैल, 2018 को प्रातः 9.00 बजे से निकाली जायेगी जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर माननीय “श्री योगी आदित्यनाथ”, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश करेंगे।

राम राज्य आयेगा तब, नशा प्रतिबन्धित होगा जब

इस समारोह के लिए करोड़ों व्यक्तियों से नशा मुक्ति के संकल्प पत्र भराये जायेंगे। इस
समारोह का उद्घोष है – ‘राम राज्य आयेगा तब, नशा प्रतिबन्धित होगा जब’ तथा ‘महामानवों के सपनों का स्वर्णिम राष्ट्र बनाना है, सबको मिलकर नशा मुक्ति का अब अभियान चलाना है’।

इस आयोजन में कई गणमान्य रहे मौजूद

नशामुक्त जनजागरण यात्रा-samar saleel

30 मार्च 2018 को गायत्री यज्ञ के पुनीत आयोजन में श्री आर.डी. पाल, पूर्व लोकपाल, विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश, बहाई अनुयायी श्री प्रेम सिंह, महिला जागृति के समर्पित पिंकी पाल, श्री हरदेव सिंह, विद्युत विभाग, श्री आर.आर. एस. पाल, पूर्व कर्मी भारतीय वायु सेना, इं. हरेन्द्र पाल, एनबीआरआई, श्री बालक राम पाल, पूर्व अधिकारी, बीएसएनएल, श्री महेश पाल, प्रबन्धक, महारानी अहिल्या बाई स्कूल, गोमती नगर, श्री राजेश पाल, पीजीआई, श्री ओमप्रकाश पाल, व्यवसायी, आगरा से बहिन श्रीमती अरूणा सिंह चन्देल, श्रीमती ऊषा पाल आदि-आदि सहित आसपास के पड़ोसियों ने श्रद्धाभाव से शामिल होकर दिवंगत बेटी को अपनी भावपूर्ण पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके अलावा कई परिजनों ने आॅन लाइन फेसबुक, व्हाट्सअप, टयूटर आदि के माध्यम से अपनी भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी ।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...