Breaking News

सैन्य कर्मी की पत्नी के खाते से हजारों रुपये पार

लखनऊ- राजधानी के गोसाईगंज थानाक्षेत्र में एक जालसाजी का मामला प्रकाश मे आया है जहां अज्ञात जालसाज ने बैंक कर्मचारी बनकर सैन्य कर्मी की पत्नी के खाते से हजारों रुपये पार कर दिये। जालसाज ने एटीएम कार्ड का नवीनीकरण करने के नाम पर पीडि़ता से कार्ड का पिन कोड पूछ लिया था। पीडि़ता ने जालसाज के खिलाफ गोसाईगंज थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज के नीलमथा देवलोक कालोनी निवासिनी सविता ने बताया कि 1० फरवरी को उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी। पीडि़ता के अनुसार काल कर्ता ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मी बताया था। काल कर्ता ने पीडि़ता से उनके एटीएम कार्ड बंद होने की बात कही थी और एटीएम कार्ड का नवीनीकरण कराने को कहा था। जालसाज ने कार्ड का नवीनीकरण करने के बहाने से पिन कोड व अन्य जानकारियां हासिल कर लीं। जिसके कुछ ही देर बाद पीडि़ता के एकाउंट से 37 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। मैसेज देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। खुद को ठगा पाकर पीडि़ता कैण्ट थाने पहुंच गई, लेकिन मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का था। पुलिस ने उन्हें गोसाईगंज थाने भेज दिया। गोसाईगंज पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की पड़ताल की दावा कर रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर आज दोपहर बाद से 22 घंटे वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा

राम नगरी में यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी लागू। अयोध्या। राम नवमी व मेला के मद्देनजर ...