Breaking News

BJP ने निकाली कमल संदेश बाइक रैली

रायबरेली।बछरावां कस्बा स्थित ग्रामीण इंदौर स्टेडियम से भारतीय जनता पार्टी की कमल संदेश बाइक रैली को क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा हो गया है भारतीय सेना के अदम्य साहस शौर्य और पराक्रम से दुश्मन देशों की हालत पतली है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरा विश्व भारत को नमन कर रहा है। यह नरेंद्र मोदी की कुशल नेतृत्व क्षमता है कि हमारे साहसी विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान को सकुशल वापस करना पड़ा।

बिना हेलमेट के निकाली गयी रैली

बाइक रैली को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी प्रेम मिश्रा, विधानसभा संयोजक सत्येंद्र सिंह, हरे कृष्ण पांडे, शरद सिंह, विरेंद्र गौतम आदि ने भी संबोधित किया। बाइक रैली बछरावां कस्बे का भ्रमण करते हुए थुलेंडी, हरदोई, महाराजगंज, नेरथुआ, शिवगढ़, हलोर,बेड़ारू,सेंहगो, राजामऊ होते हुए पूरी विधानसभा का भ्रमण कर पुनः वापस ग्रामीण इंदौर स्टेडियम पहुंची हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली में भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, अबकी बार फिर मोदी सरकार के नारे गुंजायमान हुए।

 

सरेनी  मे निकली विजय संकल्प बाइक रैली

रायबरेली।भारतीय जनता पार्टी सरेनी विधानसभा क्षेत्र की विजय संकल्प बाइक रैली क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह की अगुवाई मे निकाली गयी।बाइक रैली मे करीब छह सौ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया है।बाइक रैली लालगंज बस स्टेशन से निकलकर नगर क्षेत्र मे भ्रमण करते हुये दोसडका,सरायं बैरिहाखेडा,भोजपुर,सरेनी पहुंची जहां स्थानीय लोगो ने बाइक रैली का जोरदार स्वागत किया।सरेनी से बाइक रैली निकलकर बेहटा होते हुये मंडी समिति लालगंज परिसर पहुंची ।बाइक रैली समापन के अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के बलबूते फिर से केन्द्र मे सरकार बनायेगी।केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल मे जितना विकास किया है उतना विपक्ष की सरकारो ने पिछले 50 वर्षा मे नही किया है।इस मौके पर सिवप्रकास पाण्डेय,सुसील शुक्ला,चन्द्रप्रकास पाण्डेय,जंग बहादुर सिंह,अनूप पाण्डेय,दीपप्रकास शुक्ला,रामप्रताप सिंह,मनीष त्रिवेदी,कैलास बाजपेयी,आसीस बाजपेयी,रामू सिंह,रामसुमेर लोधी,सौरभ शुक्ला,अचिन अवस्थी,संतोष सिंह,नागेन्द्र सिंह,सानू सैनी,महेन्द्र सिंह आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...