Breaking News

Scholarship रोकने वालो पर होगी कार्रवाई : उप निदेशक

बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग बाराबंकी में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बाबुओं पर कार्यवाही करने में जिला समाज कल्याण अधिकारी अक्षम है। बाराबंकी,समाज कल्याण विभाग बाराबंकी में बाबुओं कि घोर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के चलते एक पात्र छात्र को छात्रवृत्ति Scholarship से वंचित होना पड़ा। इस पूरे मामले में घोर लापरवाही बरतने के साथ साथ दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज तर्रार उपनिदेशक पी. के. त्रिपाठी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Scholarship की हार्ड कॉपी को

छात्र आशुतोष शुक्ल की विद्यालय द्वारा भेजी गयी छात्रवृत्ति Scholarship की हार्ड कॉपी को दबा दिया गया तथा उसके डाटा पर निश्चित समय में बिना खोले पेंडिंग रखा गया जिसके कारण छात्र आशुतोष शुक्ल को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी। छात्रवृत्ति स्टेटस पर जिला कमेटी द्वारा पेंडिंग रहने के दौरान कई बार छात्र व उसके परिजनों ने समाज कल्याण अधिकारी बाराबंकी कार्यालय के कई चक्कर लगाये लेकिन उक्त कर्मचारियों व अधिकारियों ने एन आई सी लखनऊ की कमी बता कर पल्ला झाड़ते रहे। जब पूरे प्रकरण की जानकारी उपनिदेशक दशमोत्तर छात्रवृत्ति पी के त्रिपाठी को बताई गई तब मामले की गम्भीरता लेते हुए एन आई सी से स्पष्टीकरण मांगा तथा सम्बन्धित कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

अरविन्द शुक्ला
अरविन्द शुक्ला

 

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...