Breaking News

Police ने फ्लैग मार्च कर नागरिको मे दिया शांति का संदेश

रायबरेली। लालगंज पुलिस Police और पीएसी की संयुक्त टीम ने लालगंज नगर,बहाई और रणगांव की गलियो मे फ्लैग मार्च कर नागरिको मे सदभावना बनाये रखने का संदेश दिया है।

Police और पीएसी

लालगंज सीओ लक्ष्मीकांत गौतम की अगुवाई मे प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने भारी Police पुलिस और पीएसी की फोर्स के साथ शनिवार को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो मे भ्रमण कर अपराधियो को कडा संदेश दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि अपराधियो के घरो पर पुलिस के द्वारा दस्तक दी गयी है।

होली के त्योहार को लेकर क्षेत्र मे पुलिस की आमद बढायी जा रही है।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बडे व घनी बस्तियो वाले क्षेत्रो मे लगातार पुलिस की चौकसी बनायी रखी जायेगी।उपद्रव करने वाले व लोगो को चिन्हित किया जा रहा है।त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस ने ऐतिहातन कार्यवाही शुरू कर दी है।

जो भी लोग सौहार्द बिगाडने का प्रयास करेंगे,उनके खिलाफ कडी कार्यवाही मे कोई कसर नही रखी जायेगी।फ्लैग मार्च मे निरीक्षक केबी सिंह,राजेस सिंह,अभितेन्द्र सिंह,एसआई पंचम लाल,राधेस्याम यादव,अजय यादव,चौकी इन्चार्ज बहाई अलाउद्दीन सहित सिपाही कुलदीप मिश्रा,सप्ताह दत्त तिवारी आदि भारी फोर्स मौजूद रही।

 

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...