Breaking News

48वाँ होली मिलन समारोह सम्पन्न

रायबरेली। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का 48वाँ होली मिलन कार्यक्रम स्थानीय कैपरगंज में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में जीटीवी में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सारेगामापा की लिटिल चैम्प फरहान नाज, मो.इमरान, कलर टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम की कलाकार शबीना सैफी ने अपने गीतों से जनमानस का मन मोह लिया। जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों से आये हुए अतिथियों का जहाँ एक ओर स्वागत प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने किया वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ समाजसेवी गौरव अवस्थी ने समय पर बसन्त सिंह बग्गा द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

होली मिलन समारोह

होली मिलन समारोह में की शुरूआत लखनऊ से आयी शबीना सैफी के गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरूआत कर मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम  गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया।यद्यपि ईश्वर ने शबीना की दोनों आँखे छीन ली है,दोनों पैरों से विकलांग है,लेकिन उनके स्वर का जादू सिर चढ़कर बोलता है।इस अवसर पर फरहा नाज ने पुलवामा के शहीदों की शहादत को नमन करते हुए ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी । इस गीत को सुनते ही पूरी महफिल राष्ट्र प्रेम में डूब गयी।इमरान ने परदा है परदा परदा नसीं को बेपरदा न कर दूँ ।

कव्वाली सुनाकर सभी को पुरानी यादें ताजा करा दी। मैसी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।एंकर मो.अयाज ने अपने संचालन से लोगों को खूब हँसाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले व्यापारियों, शिक्षक, कर्मचारी, चिकित्सक को व्यापार मण्डल ने अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

व्यापारियों में मुख्य रूप से बन्नाराव अठवानी, दलजीत सिंह अरोड़ा, कैलाश लोहिया, अमित अग्रवाल, हरभजन सिंह टिल्लू, हबीबउल्ला तथा शिक्षक राम मोहन सिंह, पर्यावरण विद के रूप में ओपी यादव एडवोकेट, कर्मचारी देव कुमार मिश्रा, चिकित्सक डा. रमेश श्रीवास्तव, डा. मनीष मिश्रा सहित क्षेत्राधिकारी नगर गोपीनाथ सोनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अतुल सिंह व उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह, मनोज सोनकर, प्रवीण मिश्रा, पवन सिंह, सरोज गौतम व जिले की विभिन्न इकाईयो से आये अध्यक्ष मुन्ना पाण्डेय, शिवबरन यादव, रिंकू जायसवाल, पवन अग्रहरि, प्रदीप पटेल, गयाप्रसाद बाजपेई, नीरज शुक्ला एवं कोयला निर्माता संघ के अध्यक्ष सरयू प्रसाद सोनकर, जहीर अहमद, जुनेद अहमद, मो. उरफान, विजय नरायन अवस्थी, इसरार अहमद बबलू, इरशाद अली, रामशंकर चैधरी, रिजवान अहमद, मो. कलाम, शकील अहमद को सम्मानित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...