Breaking News

Navankur साहित्य सभा एवं दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन

नई दिल्ली। Navankur साहित्य सभा एवं दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी के संयुक्त तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर के साथ भारत के दूर दराज क्षेत्रों से आये लगभग 50 कवियों ने विभिन्न रसों की अपनी बेहतरीन रचनाओं की प्रस्तुत दी। राजेश चेतन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जाने-माने कवियों के साथ विशिष्ट अतिथियों में शायर मुमताज सादिक़, आरसी वर्मा साहिल, प्रेम विहारी मिश्रा, चेतन आनंद एवं श्रीमती शोभना श्याम ने मंच के शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों ने मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना की।

Navankur अंगवस्त्र एवं पुष्पहार पहनाकर किया स्वागत

संस्था के अध्यक्ष अशोक कश्यप एवं महासचिव काली शंकर ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अंगवस्त्र एवं पुष्पहार पहनाया। कार्यक्रम के अंत में नवांकुरों को मंच पर अपनी प्रस्तुति विषय पर अध्यक्षता कर रहे कवि राजेश चेतन ने अपना ज्ञान वर्धक व्याख्यान दिया। जिसे सभी नवांकुर कवियों ने सराहना की। दास आरूही आनंद के बहुत ही लाजबाब अंदाज़ में काव्य गोष्ठी का शानदार संचालन किया गया। जिसे सभी की सराहना मिली। संजय गिरि, इंद्रजीत, जगदीश मीणा ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अपना सहयोग दिया।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...