Breaking News

Commonwealth : 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ रंगारंग आगाज़

मूसलाधार बारिश के बीच आज 21वें Commonwealth Games का आगाज हो गया। इस कार्यक्रम की प्रिंस चार्ल्स ने घोषणा की। कार्यक्रम में आस्ट्रेलियाई संस्कृति की काफी झलक देखने को मिली। इस कार्यक्रम में भारतीय दल की तरफ से ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने अगुवाई की।

पीवी सिंधु ने 21वें Commonwealth Games में की भारतीय दल की अगुवाई

इस बारिश के बीच हुए रंगारंग कार्यक्रम में ऑस्‍ट्रेलिया के मूल निवासियों के परंपरागत लोकनृत्‍य की झलक मिली। समारोह की शुरुआत में ही साईबाई आईलैंड ईगल डांस व रंगीन आतिशबाजी ने सबका दिल जीत लिया। इस समारोह के बीच अलग-अलग देशों की टीमों ने मार्च पास्ट किया।

  • सबसे पहले गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स कॉरपोरेशन के चेयरमैन पीटर  ने स्वागत भाषण दिया।
  • भारतीय दल की अगुवाई बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने की।
  • हाथ में तिरंगा थामे सिंधु 218 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रही थीं।

  • 218 खिलाड़ियों के साथ भारत कॉमनवेल्थ का दूसरा सबसे बड़ा दल है।
  • उद्घाटन समारोह का थीम ‘हैलो अर्थ’ रखा गया है और इसी के साथ नीले रंग के फायरवर्क्स के अधिकारिक रूप से समारोह का उद्घाटन हुआ।
  • ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स के सदस्यों द्वारा ऑस्ट्रेलिया, टोरेस स्ट्रेट आइलन्डर का ध्वज फहराया गया।
  • मंच पर ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और ऑस्ट्रेलिया के पीएम टर्नबुल भी मौजदू रहे।

https://twitter.com/GC2018/status/981524559932223489

53 देशों के एथलीट कर रहे प्रतिभाग
  • 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 15 अप्रैल तक होना है।
  • इसमें 53 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
  • इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 275 इवेंट्स होने हैं, जिसमें 6500 ऐथलीट्स हिस्सा लेंगे।
  • भारत समेत कुल 71 देश कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भागीदारी कर रहे हैं।
  • कुल 18 खेल होने हैं, जिसमें से भारत 14 में भाग ले रहा है।
  • खेलों के इस महोत्सव में इस बार निशानेबाजी, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी और एथलेटिक्स में भारतीय दल को पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

बता दें कि पिछले तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 215 मेडल जीत चुका है। 2006 में 50, 2010 में 101 और 2014 में 64 मेडल भारत की झोली में आए थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया, रसेल ने झटके तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के ...