Breaking News

Forest Minister दारा सिंह चौहान ने तितली पार्क का किया उद्धाटन

यूपी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में प्रदेश के पहले तितली पार्क का उद्धाटन किया गया। वन एवं वन्य जीव विभाग उत्तर प्रदेश Forest Minister दारा सिंह चौहान ने इस मौके पर तितली पार्क का फीता काटकर उद्धाटन किया। इस मौके पर डा0 रूपक डे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश एसके उपाध्याय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उप्र एसके वर्मा, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश वन निगम संजय सिंह, सचिव वन उत्तर प्रदेश शासन मो0 अहसन, आरके सिंह निदेशक नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ शामिल रहे।

  • डा0 रूपक डे ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को अधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को पहला तितली पार्क दिया गया है।

Forest Minister, 2 एकड़ में फैले पार्क में हैं 40 से अधिक प्रजाति की तितलियां

butterfly-park-2-acre

​2 एकड़ में फैले इस तितली पार्क में दर्शकों के लिए लगभग 40 से अधिक प्र​जातियां उपलब्ध होंगी। इसके साथ पार्क में 80 से 100 प्रजातियों के होस्ट प्लांट भी ​रोपित किये गये हैं।

  • कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा लिया।
  • इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में ईको टूरिज्म में सबसे आगे होगा।

प्राणि उद्यान को मिले 3 आईएसओ सर्टिफिकेट

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान को वन मंत्री की ओर से इस मौके पर 3 आईएसओ सर्टिफिकेट अलग अलग क्षेत्रों में उप​लब्धि हासिल करने के लिए प्रदा​न किये गये। इसमें पहला एनवायरानमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम का सर्टिफिकेट साफ सफाई रियाली और पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए प्रदान किया गया।दूसरा सर्टिफिकेट दर्शकों को दी जाने वाली सुविधाओं पीने के पानी, पाथ वे व उनके उठने बैठने की व्यवस्था के लिए प्रदान किया गया।

  • तीसरा सर्टिफिकेट हेल्थ और सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम की बेहतर व्यवस्था से जानवरों को निरोग रखने के संबंध में प्रदान किया गया।

रिपोर्ट—संदीप वर्मा

About Samar Saleel

Check Also

सांसद डा दिनेश शर्मा बने भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डा दिनेश शर्मा को भाजपा ने ...