Breaking News

ED ने कहा नीरव मोदी पर हांगकांग के जवाब के बाद होगी बड़ी कार्रवाई

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की खोज में ED शिकंजा कस रही है। ईडी इस बात पर नजर गड़ाये है कि आखिर नीरव मोदी छुपा कहां है। ईडी सूत्रों के अनुसार नीरव मोदी को फरवरी 2018 में हांगकांग में देखा गया था। जिसके आधार पर रोगेट्री लेटर हांगकांग भेजा गया था। लेकिन अभी तक वहां की अथॉरिटी ने इस पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है।

ED, हांगकांग अधिकारियों के जवाब के इंतजार में

भारत ने हांगकांग से हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने को कहा है। जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हांगकांग के अधिकारियों से अभी जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमने हांगकांग में अधिकारियों से नीरव मोदी को भारत को सौंपने का आग्रह किया है।

गिरफ्तारी के अस्थाई आदेश की मांगी की जांच

उन्होंने बताया, भारत और हांगकांग के बीच भगोड़े अपराधियों को सौंपने को लेकर समझौता है। जिसके तहत भारत जवाब का इंतजार कर रहा है। भारतीय मिशन के मुताबिक, न्याय विभाग भारत की ओर से मोदी की गिरफ्तारी के अस्थायी आदेश की मांग की जांच कर रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिकी राजनयिक ने आम चुनाव को बताया ‘लोकतंत्र का महाकुंभ’, चुनावी प्रक्रिया के लिए भारतीयों को दी बधाई

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल कश्यप ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को ...