Breaking News

Gurudham के दर्शन करने पाक गया सिख श्रद्धालू हुआ गायब

अमृतसर। वैशाखी पर्व पर पाकिस्तान में गुरुधामों Gurudham के दर्शन करने गए सिख जत्‍थे में से किरणबाला के बाद एक और श्रद्धालु गायब हो गया है। यह सिख श्रद्धालु शनिवार को पाकिस्‍तान से लौटे जत्‍थे के साथ भारत नहीं आया। सिख युवक के गायब होने की खबर मिलते ही अफसरों और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पाकिस्‍तान में उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। उधर, पाकिस्‍तान में धर्म बदल कर मुस्लिम युवक से शादी करने वाली किरणबाला उर्फ आमना बीबी भारत नहीं लौटी। खबर है कि पाकिस्‍तान सरकार ने उसका वीजा तीन दिन बढ़ा दिया है।

पाकिस्‍तान के Gurudham के दर्शन

शनिवार को पाकिस्‍तान के Gurudham के दर्शन करने गए 1797 सिख श्रद्धालुओं में से 1795 लौट आए। पाकिस्‍तान में 16 अप्रैल को जत्‍थे से गायब होकर मुस्लिम से निकाह करने वाली गढ़शंकर की किरण बाला उर्फ आमना बीबी नहीं लौटी। उसके लौटने को लेकर दिनभर कयासबाजी का दौर चलता रहा, ले‍किन शाम में पता चला कि पाकिस्‍तान सरकार ने तीन दिनों के लिए उसके वीजा की अवधि बढ़ा दी है।

ये पढ़े:- Demonetisation के बाद नकली नोटो की आमद चरम पर

 

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...