Breaking News

अक्षय को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरूस्कार

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘रूस्तम’ में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है और मराठी फिल्म ‘कासव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है। अक्षय का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। वर्ष 1959 के नानावटी मामले से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय ने एक देशभक्त नौसैनिक का किरदार निभाया था। राजेश मापुस्कर को उनकी मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। फिल्मकार प्रियदर्शन के नेतृत्व वाली जूरी ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना है। सुरभि सी एम को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुन्गू- द फायरफ्लाय’ में निभाए उनके किरदार के लिए इस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है।


About Samar Saleel

Check Also

‘अंदाज अपना अपना’ के लिए रवीना ने सुझाए इन दो अभिनेताओं के नाम, जानें क्या कहा अभिनेत्री ने

हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं। कई फिल्में तो ऐसी भी ...