Breaking News

दिल्ली और गोवा मे पर्यटको पर सर्वाधिक हमले

केंद्र सरकार ने आज बताया कि विदेशी पर्यटकों पर दिल्ली, गोवा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हमलों की वर्ष 2014 और 2015 में सर्वाधिक घटनाएं हुईं। पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में दिल्ली में विदेशी पर्यटकों पर हमले की 135, गोवा में 66, महाराष्ट्र में 25 और उत्तर प्रदेश में 64 घटनाएं हुईं।
इन घटनाओं में क्रमशः 52, 43, 3 और 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शर्मा ने बताया कि इन मामलों में क्रमशः 34, 27, 8 और 30 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए गए और गोवा में चार, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक एक व्यक्ति को दोषी पाया गया लेकिन उत्तर प्रदेश में किसी की दोष सिद्धि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में विदेशी पर्यटकों पर हमले की कुल 158 घटनाएं दर्ज की गयीं जिनमें चार लोगों की दोषसिद्धि हुई।

About Samar Saleel

Check Also

‘जहां हिंसा हुई, वहां चुनाव की अनुमति नहीं’, मुर्शिदाबाद मामले में हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ...