Breaking News

Textile का आयात बढ़ा

मुंबई। भारत से तैयार कपड़ों के निर्यात में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन इनका आयात तेजी से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2017-18 में सिलेसिलाए Textile कपड़ो का कुल आयात 54.7 करोड़ डॉलर का था, जो 2018-19 में 52 प्रतिशत बढ़कर 83.1 करोड़ डॉलर का हो गया। कच्चे माल पर जीएसटी लगने के बाद से लागत बढ़ने के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय उत्पादकों को बहुत परेशानी आ रही है।

सस्ते Textile बांग्लादेश भेजकर

इसके उलट चीन अपने सस्ते कपड़े बांग्लादेश भेजकर वहां रेडिमेड कपड़े Textile तैयार करवाकर दुनियाभर में, खासतौर पर एशियाई देशों को निर्यात बढ़ाने में सफल रहा है।
बांग्लादेश इस मामले में चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत में सिलसिलाए कपड़ों का निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश बन गया है। भारत ने वित्त वर्ष 2017-18 में बांग्लादेश से 12.4 करोड़ डॉलर के रेडिमेड कपड़ों का आयात किया था, जो 2018-19 में 114 प्रतिशत बढ़कर 26.6 करोड़ डॉलर हो गया। इसके अलावा एक साल के दौरान हांगकांग से रेडिमेड कपड़ों का आयात 130 लाख डॉलर से 171 प्रतिशत बढ़कर 360 लाख डॉलर हो गया। इस दौरान ब्रिटेन से भी आयात 40 लाख डॉलर से 150 प्रतिशत बढ़कर 100 लाख डॉलर हो गया।

भारत में सिलेसिलाए कपड़ो का निर्यात करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश चीन है। वित्त वर्ष 2017-18 से लेकर 2018-19 के बीच वहां से आयात 22.3 करोड़ डॉलर से 9 प्रतिशत बढ़कर 24.4 करोड़ डॉलर हो गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...