Breaking News

Iran Revolutionary Guard को आतंकवादी संगठन घोषित करने की तैयारी में अमेरिका

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन ईरान के रेव्ल्यूशनरी गार्ड (Iran Revolutionary Guard) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर सकता है। यह किसी देश के राष्ट्रीय सशस्त्र बल के खिलाफ एक अप्रत्याशित कदम होगा।

अपनी आलोचना तेज करने के बाद उठाया कदम

मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में घोषणा सोमवार को हो सकती है। ट्रंप प्रशासन ने यह कदम ईरान के खिलाफ तथा सीरिया, लेबनान, इराक, यमन और इजराइल विरोधी मिलिशिया गुटों को उसके समर्थन के लिए एक माह से अपनी आलोचना तेज करने के बाद उठाया है।

विदेशी सरकारी संस्था के खिलाफ यह पहला ऐसा कदम

गौरतलब है कि अमेरिकी प्रशासन की ओर से किसी पूरी विदेशी सरकारी संस्था के खिलाफ यह पहला ऐसा कदम होगा। गार्ड के कुछ हिस्से खास तौर पर इसके एलीट कुड्स फोर्स को अमेरिका पूर्व में निशाना बना चुका है।

नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने

बीते साल अमेरिका की नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने आईआरजीसी को एक विदेशी आतंकवादी संगठन के तौर पर चिह्नित करने को लेकर आगाह करते हुए कहा था कि यह अमेरिका के लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है और ऐसा करने से अमेरिकी सेनाओं के लिए खतरा बढ़ सकता है। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका ने 27 वर्षों के बाद उठाया बड़ा कदम, नस्ल और नस्ल आधारित वर्गीकरण के तरीके बदले

अमेरिका में 27 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अमेरिकी सरकार नस्ल ...