Breaking News

EC Ban : सीएम योगी आज अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे

लखनऊ। चुनाव आयोग ने रैली में विवादित बयान देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीन दिन तक (72 घंटे) चुनावी प्रचार पर रोक लगा रखी है। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि,इस रोक की काट के लिए सीएम योगी ने भगवान की भक्ति का सहारा अपना लिया है।

अयोध्या से देवीपाटन के लिए होंगे रवाना 

इसी कड़ी में मंगलवार को लखनऊ के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आज सीएम योगी राम की नगरी अयोध्या में पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। सुबह 11:00 बजे सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे और यहां करीब 4.30 घटें तक रुकने के बाद दोपहर 3.25 बजे अयोध्या से देवीपाटन के लिए रवाना होंगे।

देवीपाटन में वह नाथ संप्रदाय के 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन मंदिर में ही उनका रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम योगी के इस दौरे को उनका निजी दौरा बताया जा रहा है, जिसके पीछे वजह सिर्फ भक्ति भावना बताई गयी है।

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 11:00 बजे सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे.
  • सुबह 11:25 मणिराम दास छावनी पहुंचकर यहां वो महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे।
  • दोपहर 12.25 बजे दिगंबर अखाड़ा पहुंचेंगे, यहां करीब 1.30 बजे तक रुकेंगे और भोजन करेंगे।
  • दोपहर 1:30-1:45 के बीच हनुमानगढ़ी पहुंचक्र दर्शन और पूजन करेंगे।
  • दोपहर 2:00 बजे विवादित परिसर पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे।
  • दोपहर 2:50 सुग्रीव किला पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 3:15 पर सरयू घाट पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे।
  • सरयू घाट से दोपहर 3:25 पर हेलीपैड के लिए रवाना होंगे, जहां देवीपाटन पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...