Breaking News

Kannauj : ईवीएम खराब होने के चलते दो घंटों से रुका मतदान

कन्नौज। उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मतदान जारी है। इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, सत्यदेव पचौरी, साक्षी महाराज, रामशंकर कठेरिया, श्रीप्रकाश जायसवाल और सांसद डिम्पल यादव समेत कई दिग्गजों समेत 152 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगेगी। इस बीच कन्नौज के छिबरामऊ में नगला खेमकरन बूथ पर पिछले दो घंटे से ईवीएम (EVM) खराब होने की वजह से पिछले दो घंटों से मतदान रुका हुआ है।

निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी

प्रदेश में चौथे चरण के लिए सोमवार को 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिये वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण के साथ ही निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी होगा। इसमें कुल तीन लाख 35 हजार 987 मतदाता कुल सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

चौथे चरण में दो करोड़ 41 लाख 784 मतदाता

चौथे चरण में एक करोड़ 30 लाख 83 हजार 421 पुरुष तथा एक करोड़ 10 लाख 22 हजार 629 महिलाओं समेत कुल दो करोड़ 41 लाख 784 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिये 17011 केन्द्र तथा 27516 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें से 4014 मतदेय स्थल संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं। मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिये 3459 माइक्रो ऑब्जर्वर, 2298 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 293 जोनल मजिस्ट्रेट, 308 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 13 सामान्य प्रेक्षक, सात पुलिस प्रेक्षक, 13 व्यय प्रेक्षक तथा 67 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं।

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...