Breaking News

Fall के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। शुक्रवार को तेजी के साथ बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजार तीन दिन बाद मंगलवार को खुला और खुलते ही इसमें बड़ी Fall  गिरावट नजर आई। सुबह 294 अंकों की गिरावट नजर आई। हालांकि, कुछ देर बाद यह मामूली संभलते हुए आगे बढ़ा और दिन के अंत में 35 अंकों की गिरावट के साथ 39,034 अंकों के स्तर पर और निफ्टी 6 अंक फिसलकर 11,748 के स्तर पर बंद हुआ है।

Fall के रूप में दिखाई पड़ा

गौरतलब है कि सोमवार को मुंबई में चुनाव होने के कारण सभी प्रमुख बाजारों, बीएसई, एनएसई स्टॉक एक्सचेंज, फॉरेक्स मार्केट और मनी मार्केट में कारोबार नहीं हुआ था जिसका असर आज Fall  गिरावट के रूप में दिखाई पड़ा।
आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। सुबह के 9 बजे जापान का निक्केई 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 22258 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.40 फीसद की तेजी के साथ 3074 के स्तर पर, हैंगसेंग 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 29755 के स्तर पर और ताइवान का कॉस्पी 1.06 फीसद की तेजी के साथ 2192 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.04 फीसद की तेजी के साथ 26554 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.11 फीसद की तेजी के साथ 2943 के स्तर पर और नैस्डैक 0.19 फीसद की तेजी के साथ 8161 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

About Samar Saleel

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...