Breaking News

धोनी के फार्म में वापसी की उम्मीद

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम जब इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें महेंद्र सिंह धोनी के फार्म में वापसी करने पर लगी होगी। आईपीएल में अपना दूसरा चरण खेल रही पुणे की टीम तीन मैच गंवाकर पिछले पांच मैचों में अभी तक चार अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है।पुणे को लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन स्टीव स्मिथ के खिलाड़ियों ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ हार की लय तोड़ी और टीम अब इसी लय को शनिवार के मैच में जारी रखने के लिये बेताब होगी। पुणे के लिये पूर्व कप्तान धोनी की फार्म चिंता का विषय है। उन्होंने अभी तक नाबाद 12, 05, 11, 05 और 28 रन की पारी खेली है और ये रन उनकी बीते समय की विस्फोटकीय बल्लेबाज की छवि से काफी अलग है। धोनी को खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक माना जाता है और उनकी पूर्व टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये उनका प्रदर्शन हमेशा काफी अहम रहा है, जिसने 2010 और 2011 सत्र में खिताब अपने नाम किये थे। पुणे की टीम उम्मीद करेगी कि वह अपनी पुरानी फार्म में लौट आयें। पुणे की बल्लेबाजी अभी तक कप्तान स्मिथ और अजिंक्य रहाणे के इर्द गिर्द रही है जो उनके सर्वश्रेष्ठ रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं। पिछले मैच के बाद स्मिथ ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दुबई के छह दिवसीय संक्षिप्त दौरे पर जाने का फैसला किया और इस ब्रेक से यह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तरोताजा हो जाना चाहिए जिसकी फार्म टीम के लिये काफी अहम है।

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...