Breaking News

अब अगर Whatsapp ग्रुपों में फैले ऐसे मैसेज तो एडमिन पर भी होगी कार्रवाई

व्‍हाट्सऐप ग्रुप एडमिन के लिए एक बड़ी खबर हैं। अगर अब व्‍हाट्सऐप पर बिना पुष्टि के समाचार, गलत बयानबाजी, भ्रामक तथ्यों को फैलायेंगे तो आपके खिलाफ भी कार्यवाई हो सकती है।  यह हम नहीं बल्‍कि वाराणसी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है। हाल ही में आला अफसरों ने एक संयुक्त आदेश जारी कर सख्‍त हिदायत दी।

अक्‍सर लोग परेशान हो जाते
इधर काफी समय से व्‍हाट्सऐप में ग्रुपों पर अफवाहों का इजाफा हो रहा है। ऐसे मामलों की अधिकता को देखते हुए हाल ही में वाराणसी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक संयुक्त आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि लोग गलत अफवाहों को पोस्‍ट कर रहे हैं जिससे काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। एक गलत खबर देखते ही देखते बड़ी संख्‍या में व्‍हाट्सऐप ग्रुपों के जरिए पहुंच जाती हैं। ऐसे में इन गलत जानकारियों की वजह से लोग कई बार भ्रम का शिकार भी हो जाते है। इतना ही नहीं लोग परेशान हो जाते हैं कि पता नहीं क्‍या सच है और क्‍या झूठ है।

एडमिन भी नहीं बख्‍शे जाएंगे
ऐसे में वाराणसी जिला प्रशासन का कहना है कि अब इस पर लगाम कसने का वक्‍त आ गया है। जिससे अब जो लोग इन गलत अफवाहों को पोस्‍ट करेंगे उन पर कार्यवाई होगी। इसके अलावा जिन ग्रुपों से गलत अफवाहें पोस्‍ट होंगी उसके एडमिन भी नहीं बख्‍शे जाएंगे। ऐसे में इसके लिए अब ग्रुप एडमिन को थोड़ा एलर्ट होना होगा। ग्रुप में जो लोग बिना पुष्टि के समाचार, गलत बयानबाजी, भ्रामक तथ्य व सामाजिक समरसता के खिलाफ संदेश भेजें तो एडमिन उन्‍हें तुरंत ग्रुप से हटा दें। इसके साथ उन खबरों का खंडन करें। इसके अलावा ग्रुप में अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी जोड़ने से भी बचें। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे वे मुसीबत में पड़ सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...