Breaking News

भारत के लिए अजलन शाह कप महत्वपूर्ण

भारतीय हाकी टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस का मानना है कि आगामी सुल्तान अजलन शाह कप से पता चलेगा कि भारतीय टीम कहां ठहरती है जिसने खेल के मानसिक और शारीरिक पहलू पर काफी मेहनत की है। टीम शनिवार रात मलेशिया के इपोह रवाना हो रही है। यह टूर्नामेंट सीनियर पुरूष टीम के लिये इस साल अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर का पहला बड़ा टूर्नामेंट है। ओल्टमेंस ने कहा, श्श्सत्र की अच्छी शुरूआत जरूरी है लेकिन मेरे लिये अंत भी अहम है जो अच्छा होना चाहिये। इस टूर्नामेंट से पता चल जायेगा कि हमने कितनी तरक्की की है और कहां सुधार की गुंजाइश है।’’ भारत का सामना आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और मेजबान मलेशिया से होगा। भारत ने पिछले साल इसमें रजत पदक जीता था। कप्तान पीआर श्रीजेश ने कहा, श्श्आस्ट्रेलिया सबसे कठिन टीम होगी। दबाव के क्षणों में वह बेहतरीन प्रदर्शन करती है और हम उसे हर हालत में हराना चाहेंगे।’’ उन्होंने कहा, श्श्हमारी टीम के पास अनुभवी युवा हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। इस तरह के टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराकर आत्मविश्वास बढता है।’’ भारतीय टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी है जबकि आस्ट्रेलिया के पास भी युवा टीम है।

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...