Breaking News

ट्रक लूटकाण्ड का खुलासा,चालक गिरफ्तार

इस मामले में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पिकेट पर तैनात दो सिपाही यशवंत सिंह व उदय को सस्पेंड भी कर दिया गया था। क्योंकि ट्रक चालक द्वारा जो घटना स्थल बताया गया था उस समय दोनों सिपाहियों की तैनाती वहीं पर थी।

वाराणसी.  बीते 18 अप्रैल को जनपद में घटित ट्रक लूटकाण्ड का खुलासा करते हुए पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल को वादी द्वारा महिपाल सिंह निवासी सतना(मध्यप्रदेश) ने थाना रामनगर को सूचित किया था कि उनका ट्रक (MP19HA1523) पड़ाव चंदौली से सतना के लिए चला था कि रामनगर के टेंगरा मोड़ पर चार अज्ञात लोगो ने मेरे साथ मारपीट करते हुए ट्रक को लूट लिया और मिर्जापुर की ओर भाग निकले। इस सूचना पर थाना रामनगर में मु0अ0 सं0 123/17 धारा 394 के तहत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया। घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पिकेट ड्यूटी पर सिपाही यशवंत सिंह व उदय को सस्पेंड करते हुए घटना के अनावरण के निर्देश दिए। इस संबंध में एसपी के निर्देशन में मामले की जाँच कर रहे सीओ कोतवाली अखिलेश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनगर राजीव सिंह को लगाया गया। जांच के दौरान राजीव सिंह ने जनपद के आसपास के सभी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला,लेकिन कोई साक्ष्य नही मिला। जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा वादी मुकदमा का मोबाइल सर्विलांस पर ट्रेस करने पर पाया गया कि चालक का मोबाइल चंधासी चंदौली के पास घटना से पूर्व बंद था। जिसके आधार पर उक्त ट्रक की खोजबीन की गई तो पता चला कि चालक शराब के नशे में ट्रक को सड़क किनारे छोड़ आया था,जिसे मुगलसराय से बरामद कर लिया गया है।

चालक द्वारा फर्जी साक्ष्य गढ़कर लूट का मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...