Breaking News

प्रदेश में 8.17 फीसद मधुमेह पीड़ित

?उत्तर प्रदेश में 8 .17 फीसद लोग मधुमेह से ग्रसित हैं। जबकि 17 फीसद प्री डायबिटिक हैं ।

?रिसर्च सोसाइटी फार द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया( RSSDI) की ओर से तिलक नगर स्थित होटल में मधुमेह पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के अंतिम दिन नई दवाओं शोध और इलाज की गाइडलाइन पर चर्चा हुई। 3 दिन चले सेमिनार में 724 डाँक्टरों ने अपना पंजीकरण कराया।

? भारत में तेजी से बढ़ रहे मधुमेह पीड़ितों को लेकर डॉक्टर भी चिंतित हैं डॉक्टरों ने देशव्यापी अभियान चलाने हेतु कहा। वर्ष 2030 तक देश को मधुमेह मुक्त करने का संकल्प लिया।

? बच्चों से प्यार करें उनकी आदतों से नहीं। अक्सर बच्चा जिद करता है और परिजन खाद्य पदार्थों को दिला देते हैं जिनसे नुकसान होता है ।बनारस से आए डॉक्टर के. के. त्रिपाठी ने यह बात अपने व्याख्यान में कही बच्चों को उनकी सेहत से खिलवाड़ करने वाली वस्तुएं खाने को ना दें चाहे बच्चा जितनी भी जिद करता हो।

? समाज में बढ़ती तोंद डायबिटीज के खतरे की घंटी है ।जीवन शैली में बदलाव और व्यायाम में से स्वस्थ रहा जा सकता है ।जब तक पैंक्रियाज (अग्नाशय) ग्रंथि इंसुलिन बनाती रहेगी तब तक दिक्कत नहीं होगी। इंसुलिन बीटा सेल से बनते हैं मधुमेह की शुरूआत में 50 फीसद ही बीटा सेल्स काम करते हैं। मधुमेह पीड़ित व्यायाम व दवाओं से स्वस्थ रह सकता है। डॉक्टर अनुज महेश्वरी ने कहा कि Ready एनर्जी, फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंन्क आदि से लोग मधुमेह की चपेट में आ रहे हैं वही उनका स्वभाव भी बदलता जा रहा है ।सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव नन्हें-मुन्नों में देखने को मिल रहा है ।उनमें लड़ना झगड़ना और चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाएं और बुजुर्ग डायबिटीज को लेकर संजीदा नहीं है। मधुमेह होने की आयु सीमा 10 साल और कम हो गई है ।बच्चे खेल कूद के बजाए वीडियो गेम और नेट पर लगे रहते हैं इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।


रिपोर्ट: डॉ. जितेन्द्र तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...