Breaking News

लोकलुभावन नहीं,लोक कल्याणकारी योजना चलनी चाहिए: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सीएम पद संभालने के बाद अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में दूसरी बार पहुंचे।अभिनन्दन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की आज एक साथ उपस्थिति से हमें बहुत प्रसन्नता हो रही। प्रदेश में जहां निकलूं,सभी कार्यकर्ताओं से एक साथ मिलूं,यही हमारी इच्छा है। कार्यकर्ताओं के कारण ही मोदी व शाह जी की नीतियों पर भरोसा कर जनता ने हमें जिम्मेदारी सौंपी। सूबे की जनता की बदौलत ही हमें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केंद्र में मोदी सरकार देश में लोक कल्याण का कार्यक्रम चला रही है। मोदी जी कहते है कि लोकलुभावन नहीं, लोक कल्याणकारी योजना चलाई जानी चाहिए,और यूपी सरकार भी उनकी मंशा के अनुरूप यही काम कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था में थोड़ा परिवर्तन हुआ है। आगे एक माह में यह परिवर्तन काफी दिखेगा। मेरा साफ कहना है कि अब कानून हाथ में लेने वाले सूबे को छोड़ दें। हम तथा हमारी सरकार बहू,बेटी, सामान्य नागरिक और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सरकार कृत संकल्पित है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे थे। दिल्ली की जनता ने उन्हें जवाब दे दियाहै। दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया है कि पूरा वोट मोदी को। अब साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों का परिणाम दिल्ली की जनता ने दे दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश के सिर्फ चार जिलों में 24 घंटे बिजली मिलती थी। अब प्रदेश के 25 जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली मिल रही हैं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का निर्देश जारी कर दिया गया है। अभी इस पर काम चल रहा है। अक्टूबर 2018 तक प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने की योजना बनाई गई,जिसके लिए तेजी के साथ काम चल रहा है। हां, बिजली का बिल समय से जमा करना होगा। जहां तक सड़कों की बात है तो निर्धारित समय से गडढ़ा मुक्त न करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।इसमें कोई सुनवाई नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि 12 से 15 वर्ष से उपेक्षित किसानों का ऋण हमने माफ किया। राजकोष पर 36000 करोड़ का बोझ पडऩे के बाद भी सरकार ने ये फैसला लिया। हम किसान से सीधे गेहूं खरीद कर किसानों के खाते में सीधे पैसा डालेंगे।किसानों की खुशहाली हमारा लक्ष्य है। सरकार इस लक्ष्य पर काम कर रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि आलू किसानों को पहली बार भाजपा के नेतृत्व में बनी प्रदेश सरकार ने राहत दी। जिस प्रदेश में गन्ना किसान का वर्षों का बकाया रहता था,  बिजली की समस्या रहती थी,हमने इसे दूर करने की पहल की। इसके लिए कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं किया, बल्कि सिस्टम को जवाबदेह बनाकर यह काम किया।

उन्होंने कहाकि मई जून में बिजली के लिए हम आप सड़क पर उतरते थे। अभी हमने 25 जिला मुख्यालयों पर 24 घण्टे बिजली देने को कहा। बिजली के लिए गोरखपुर में पर्याप्त पोल नहीं हैं। हमने अंडर ग्राउंड केबिल बिछाये। हमने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहाकि हम गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देंगे, लेकिन आप बिल अवश्य दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 जून तक सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का आदेश दे दिया गया है। युद्धस्तर पर काम चल रहा। सड़कें दुरुस्त दिखेंगी।

श्री योगी ने कहा कि प्रदेश का युवा पलायन न करे,इसके लिए मोदी जी ने एम्स,फ़र्टिलाइज़र शुरू किया। हम प्रदेश में नई कार्य संस्कृति शुरू करेंगे। युवा को उनके जिले,शहर में ही नौकरी देंगे। भाजपा केंद्र व प्रदेश में है, इसलिए कार्यकर्ताओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। सत्ता में होने पर आपकी कार्य संस्कृति बदलनी होगी। आप अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना पहुंचाएं। विकास की अनेक योजनाएं जल्द लाने वाले हैं हम। जिस तबके के लिए आंदोलन किया है अब उन तबकों की योजना उनके द्वार तक पहुंचाइये। हम बिना भेद भाव के योजना चला रहे। सिर्फ प्रशासन के भरोसे मत रहिये, आप भी सरकार की योजना आमजन तक ले जाइए।

उन्होंने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार जैसे काम कर रही उसी तरह प्रदेश सरकार भी कार्य करने जा रही। पहली बार बोट बैंक से हटकर लोक कल्याण के लिए योजनाएं बनाई जा रही। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में बीजेपी की जीत इस बात का संदेश है। जो ईवीएम को दोष दे रहे, वे भी उसी से जीते हैं। दिल्ली की जनता ने भी बता दिया कि भारत को विश्व के सामने बढ़ाने के लिए मोदी का नेतृत्व चाहिए। योगी ने कहाकि नगर निकाय चुनाव के पहले कार्यकर्ता आमजन तक घर घर जाएं। सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। आपकी मंशा के अनुरूप सरकार कोशिश करेगी। 26 मई को केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे होंगे। इस अवसर पर प्रथमिकता के आधार पर बड़ा कार्यक्रम होगा।कोशिश होगी कि मैं गोरखपुर रहूं,अभी से तैयारी करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 मई को गंगा के दोनों तट पर स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा कार्यक्रम आयोजित होगा। भारत की नदी संस्कृति के लिए यह कार्यक्रम होगा। गोरखपुर में आमी और गोर्रा प्रदूषित है। इसके उद्धार के लिए हमने आंदोलन किया। अब दोनों नदी और राप्ती को साफ करने की कोशिश होगी। जुलाई में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलेगा। सरकार गोरखपुर में एक बन्द चीनी मिल को चलाएगी और दो का निर्माण कराएगी।

रिपोर्ट:रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...