Breaking News

Chandigarh : अदालत में गोलीबारी, हेड कांस्टेबल की मौत

चंडीगढ़। चंडीगढ Chandigarh के भिवानी जिले की एक अदालत परिसर में आज हमलावरों ने गोलीबारी की जिससे हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी। हमलावरों ने अपहरण के एक मामले में एक आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की थी। लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही।

Chandigarh के भिवानी पुलिस अधीक्षक

Chandigarh के भिवानी पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने फोन पर बताया कि गोलीबारी में हेड कांस्टेबल भागीरथ घायल हो गए और उनकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लिया है। दो हमलावर भागने में कामयाब रहे।
उन्होंने कहा कि तीन – चार हमलावर सिवानी की अदालत परिसर में घुस गए। अपहरण के मामले में आरोपी जय कुमार तथा एक अन्य आरोपी सुनील को अदालत में पेश करने के बाद जेल वाहन से वापस ले जाया रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उनका प्रयास कुमार को छुडाने का था। पुनिया ने बताया कि एक मोटरसाइकिल , एक पिकअप वैन और कुछ हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

ये भी पढ़े:- Jasrana : कॉलेज में लगायी गयी आग, तिरंगे का रखा सम्मान

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...