Breaking News

Karnataka: कांग्रेस नेता के अपार्टमेंट से मिले 10 हजार फर्जी वोटर कार्ड

Karnataka में कांग्रेस नेता के अपार्टमेंट से 10 हजार फर्जी वोटर कार्ड के साथ फ्लैट में छापेमारी के दौरान दो प्रिंटर और छह लैपटॉप मिले हैं। विधानसभा चुनावों से पहले बेंगलुरू के एक अपार्टमेंट में लगभग 10,000 से ज्यादा मतदाता पहचान पत्र मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है। देर रात चुनाव आयोग की ओर से की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पहचान पत्रों की जांच के आदेश दिये जा चुके हैं। निर्वाचन अधिकारी ने दावा करते हुए कहा ​कि वोटर कार्ड पाए गये हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Karnataka, राज राजेश्वरी नगर निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव किया जाए रद्द

वहीं भाजपा ने पहचान पत्रों के बारे में कहा कि कांग्रेस पहले से ही फर्जीवाड़ा करने के लिए पहचान पत्रों को बनाने में लगी हुई है। जिसकी भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि राज राजेश्वरी नगर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को रद्द किया जाए।

कहां मिले वोटर कार्ड

जिस इलाके में वोटर कार्ड पाए गये हैं वह बेंगलुरू के जलाहाल्ली इलाके का है। यह इलाका राज राजेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है। मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 4 लाख 35 हजार 439 वोटर हैं। जो वहां की कुल आबादी का 75.43 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार पिछली बार रिवीजन के दौरान 28 हजार 825 नाम लिस्ट में शामिल किये गये थे। इसके बाद अपडेशन में 19,012 नाम जोड़े गये और 8,817 नामों को हटाया भी गया।

About Samar Saleel

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...